Tuesday, January 31, 2017

बलात्कार

शरीर के कामुक अंगों के प्रदर्शन और वस्त्रो की
माप बलात्कार को सही नही ठहरा सकती है ,
ये किसी भी रूप में सही नही है। जहां तक मेरा
मानना है वस्त्र पहनने की आज़ादी और अंगों का
प्रदर्शन बलात्कार के मुख्य कारण नही है।
...... प्रश्न ये उठता है कि बलात्कार का कारण
क्या है .. तो आपको पता हो इसका मुख्य कारण
है समाज की विचारधारा, समाज का चिंतन ,
और समाज की सोच। स्पस्ट बात बताऊं तो
बलात्कार की संख्या का निर्धारण समाज ही
करता है।
... समाज ऐसा क्या करता है ,क्या सोच
विकसित करता है युवाओ में , युवा की क्या
विचारधारा है इस मुद्दे पर , भले ही लाखो
प्रदर्शन कर लो , लाख मोमबती जला लो , कोई
फायदा नही , जलाना है तो उस सोच को
जलाओ ,उस मानसिकता के विरुद्ध आत्ममंथन
करो ........

No comments:

Post a Comment