शरीर के कामुक अंगों के प्रदर्शन और वस्त्रो की
माप बलात्कार को सही नही ठहरा सकती है ,
ये किसी भी रूप में सही नही है। जहां तक मेरा
मानना है वस्त्र पहनने की आज़ादी और अंगों का
प्रदर्शन बलात्कार के मुख्य कारण नही है।
...... प्रश्न ये उठता है कि बलात्कार का कारण
क्या है .. तो आपको पता हो इसका मुख्य कारण
है समाज की विचारधारा, समाज का चिंतन ,
और समाज की सोच। स्पस्ट बात बताऊं तो
बलात्कार की संख्या का निर्धारण समाज ही
करता है।
... समाज ऐसा क्या करता है ,क्या सोच
विकसित करता है युवाओ में , युवा की क्या
विचारधारा है इस मुद्दे पर , भले ही लाखो
प्रदर्शन कर लो , लाख मोमबती जला लो , कोई
फायदा नही , जलाना है तो उस सोच को
जलाओ ,उस मानसिकता के विरुद्ध आत्ममंथन
करो ........
मेरी लिखी बातों को हर कोई समझ नही सकता,क्योंकि मैं अहसास लिखती हूँ,और लोग अल्फ़ाज पढ़ते हैं..! अनुश्री__________________________________________A6
Tuesday, January 31, 2017
बलात्कार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment