"हाँ ये सच है की
मुझे तुमसे मोहब्बत है,
ये भी सच है की मैं तुम्हारी
चाहत हूँ...पर मेरी जिंदगी में
चाहतो की कमी तो नही...,
रिश्ते और भी है एक तुम्ही तो नही..
"अपनी जात के इस पहलु से आज मिलवाती हूँ...??
ये भी सच है की मैं तुम्हारी
चाहत हूँ...पर मेरी जिंदगी में
चाहतो की कमी तो नही...,
रिश्ते और भी है एक तुम्ही तो नही..
"अपनी जात के इस पहलु से आज मिलवाती हूँ...??
मैं क्या हूँ कैसे बतलाऊं तुम्हे..??
अपनी माँ की तबियत हूँ
मैं,इज्ज़त हूँ अपने पापा की..,
मान हूँ अपने भाई का,
निशान हूँ अपनी बहनो की परछाई का...
तो बहक जाऊं मैं ये कभी मुमकिन ही नही...,
की दिल वो सब भी रखते हैं,
एक तुम्ही तो नही....!!
अपनी माँ की तबियत हूँ
मैं,इज्ज़त हूँ अपने पापा की..,
मान हूँ अपने भाई का,
निशान हूँ अपनी बहनो की परछाई का...
तो बहक जाऊं मैं ये कभी मुमकिन ही नही...,
की दिल वो सब भी रखते हैं,
एक तुम्ही तो नही....!!
#Respect_Womans
बेटियों के लिए थोड़ी सी भी इज्जत दिल में है ,
No comments:
Post a Comment