आजकल बिकाऊ दूल्हों के रेट 😉
1. चपरासी- (5 लाख ) ये आपको बहुत आसानी से मिल जायेंगे,
2.सरकारी अकाउंटेंट, sub इंस्पेक्टर,बैंककर्मी इत्यादि- ( 15-20 लाख) ये भी थोड़ी मसक्कत से तुरंत मिल जायेंगे, बस पैसे का लालच दो तो।
3.डॉक्टर- (20-25 लाख) इन्हें खोजना मुश्किल है, अगर मिल भी जाये तो साथ में एक्स्ट्रा कार का लालच देना पड़ता है ,
4.इंजिनियर-(25-50 लाख) इनके भाव इतने है,की सुनके कान से खून निकल जाए, अगर बड़े कंपनी में वो है, तो इनका भाव आसमान छु सकता है , फिर भी बिकाऊ तो बिकाऊ होता है ना पैसे हो तो मिल ही जाते है.
5.बड़े व्यपारी,बड़े अफसर इत्यादि-- इनका रेट मैं नही बता सकती इनको खरीदना भगवान् को खरीदने जैसा है, ये बहुत ही मुश्किल से बिकते है 😉
मेरी बहनो अगर जीवन में अच्छे किस्म के पति खरीदना ,है तो अभी से उनके लिए पैसा जमा करना चालू कर दो, चाहे माँ बाप के सारे सम्पति ही क्यों ना बेचना पर जाये, चाहे भाई बहन के सपनो का गला ही क्यों ना घोटना पड़े, यहाँ रिश्तों की अहमियत नही पैसो का बाजार है।
अगर इतना सब करने के बाद भी पति आपको और दहेज़ के लिए प्रतापित कर रहा हो, माफ़ कीजियेगा , दहेज़ के इस दौर में गरैन्टी की इच्छा न करे।
अगर आप बेटो में थोड़ा सा भी सर्म है, रिश्तों का व्यपार बंद कीजिये,क्योंकि रिश्तों का कोई मोल नही है,वो अनमोल है ।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो आप शेयर जरूर
कीजिये
.............Stop Dowry System..............
मेरी लिखी बातों को हर कोई समझ नही सकता,क्योंकि मैं अहसास लिखती हूँ,और लोग अल्फ़ाज पढ़ते हैं..! अनुश्री__________________________________________A6
Monday, June 19, 2017
______________बिकाऊ_दूल्हा______________
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment