Tuesday, August 30, 2016

अपनी समझ! अपनी सुरक्षा! #Pink warriors !

भारत में ब्रेस्ट कैंसर बहुत तेज़ी से बड़ रहा है और इलाज देर से शुरू होने के कारण बहुत संखया में हमारी महिलाएँ अपनी इस लड़ाई में हार जातीं हैं.

यदि ब्रेस्ट कैंसर का इलाज शुरू की स्टेज पर ही शुरू हो जाए तो यह लड़ाई जीती जा सकती है.

इसीलिए यह ज़रूरी है की सभी महिलाएँ महीने में एक बार ब्रेस्ट सेल्फ़ एग्ज़ाम करें, साल में एक बार क्लिनिकल एग्ज़ाम और डॉक्टर की सलाह पर ५० वर्ष की होने के बाद मैमोग्राम करवाएँ.

इस लड़ाई में अधिक से अधिक महिलाओं को जिताने के लिए कृपया हमारे मेसेजिस को फ़ॉर्वर्ड करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा महिलाओं को अपने जीवन में और अनेक बर्थडेज़ मनाने का मौक़ा मिले.

और वे अधिक लम्बे जीवन का आनदं ले पाएँ.

Breast Cancer is spreading fast and because in many cases treatment starts late, lot of women lose their battle against it.

Many lives can be saved if treatment starts at an early stage.

That's why it is very important that all adult women perform Breast
Self-Exam once a month, go for clinical breast exam once a year and on doctor's advice get a Mammogram done after the age of 50.

To help more and more women win their battle by catching it early if Breast Cancer attacks them, forward our messages and gift them a chance of celebrating many more Birthdays.

So that they enjoy happy and longer lives.

No comments:

Post a Comment